फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहतरीन अदाकारा भी है और उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम कर दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। लेकिन आपको बता दें कि यामी गौतम शादी के बाद अब ज्यादा बोल्ड हो गई है और उनके बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस यामी गौतल की फिल्म ‘ए थर्सडे’ रिलीज हुई थी, जिसमें यामी का रूप देखकर लोग दंग रह गए थे। इस फिल्म के साथ-साथ यामी एक बार फिर एक अन्य कारण से भी सुर्खियों में आ गई है। दरअसल इस बार वह अपने आउटफिट की वजह से चर्चा में आईं, जिसमें वह काफी असहज नजर आईं। एक्ट्रेस को बार-बार अपने एक हाथ से खुद को बचाते हुए देखा गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
सोशल मीडिया पर यामी गौतम की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। यामी अपने फैन्स के लिए रोज ही कोई न कोई बेहतरीन पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जो काफी पसंद भी की जाती है। फैंस उनके पोस्ट पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
असहज यामी से फैन्स ने पूछा, आखिर ऐसा क्या पहना था
यामी गौतम अपनी शादी के बाद ज्यादा बोल्ड हो गई है। यामी को जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें यामी ने काफी छोटी और बोल्ड ड्रेस पहनी हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यामी गौतम कार से उतरती है और इस दौरान उन्होंने बेहद डीप नेक ड्रेस पहनी हुई है। साथ ही उनकी ड्रेस नीचे से काफी छोटी है। हालांकि इस ड्रेस में भी यामी काफी खूबसूरत दिख रही है। लेकिन साथ ही इस ड्रेस के साथ वह खुद को काफी असहज महसूस कर रही है। वह डीप नेक ड्रेस में हाथों से बार-बार ढंकती हुई नजर आती है।
यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिसमें ‘दासवी’, ‘ओएमजी 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के नाम शामिल हैं। फिल्म ‘दासवी’ में वह अभिषेक बच्चन के साथ काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। ओएमजी 2 फिल्म ‘ओएमजी’ का सीक्वल है, जिसमें अभिनेता परेश रावल मुख्य भूमिका में थे। एक्ट्रेस की इन फिल्मों के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।