ओप्पो ने अपनी नई स्मार्टवॉच Oppo Watch X को चीन में लॉन्च कर दिया है। कुछ दिन पहले कंपनी ने इसे मलेशिया के बाजार में उतारा था। चीन में इस स्मार्टवॉच को कुछ बदलावों के साथ उतारा गया है। ओप्पो वॉच एक्स पॉलिश स्टेनसेल स्टील केस के साथ आती है। इसके फ्रंट में 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो सैफायर क्रिस्टल ग्लास से संरक्षित है। यह वॉच 466*466 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का दावा करती है। स्क्रीन में 1000-निट पीक ब्राइटनेस है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करती है।
ओप्पो वॉच एक्स में एक घूमने वाला डायल और एक बटन है। वॉच में MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिलता है। यह 50 मीटर गहरे पानी में काम कर सकती है। यह IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है।
दो ओएस पर काम करती है ओप्पो वॉच
ओप्पो वॉच एक्स स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है, जो 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से दो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। जिसमें वेयर ओएस 4 और आरटीओएस शामिल है। ओप्पो वॉच एक्स वेयर ओएस 4 डब्ल्यू5 जेन 1 चिप पर चलता है। आरटीओएस 4जीबी ईएमएमसी स्टोरेज के साथ बीईएस2700 चिप का इस्तेमाल करता है।
100 घंटे तक चलेगी स्मार्ट वॉच
ओप्पो वॉच एक्स 100 घंटे तक बैटरी लाइफ देती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर 1 घंटे का समय लगेगा। वॉच 8 चैनल हार्ट रेट सेंसर और 16 चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर से लैस है जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग करता है। ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस को ट्रैक करता है। यह स्लीप एनालिसिस प्रदान करता है।
ओप्पो वॉच एक्स में हेल्थ और वेलनेस फीचर्स
ओप्पो वॉच एक्स में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड है। इसमें पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम के साथ डुअल-बैंड जीपीएस सपोर्ट है। इस वॉच की चीन में कीमत 2499 युआन (करीब 28,900 रुपये) है। यह सेल्स ब्लू, डेजर्ट सिल्वर मून और स्टाररी नाइट फ्लाइंग कलर्स में उपलब्ध है। स्मार्ट वॉच को जेडी डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है।













































