OTT Movies Web series: बेल बॉटम से पवित्र रिश्ता 2.0 तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-वेब सीरीज

0

नेटफ्लिक्स,  अमेजन प्राइम, जी 5, MX Player समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई वेब सीरीज और फिल्में आने वाली है। इसमें अक्षय कुमार की बेल बॉटम से लेकर अंकिता लोखंडे का पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता 2.0 भी आने वाला है।

सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी शो पवित्र रिश्ता से डेब्यू किया था। मानव और अर्चना के किरदार से सुशांत और अंकिता को घर-घर में पहचान मिली थी। शो का दूसरा सीजन बतौर वेब सीरीज जी 5 में वापसी कर रहा है। शो में जहां अंकिता लोखंडे एक बार फिर अर्चना के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं, एक्टर शाहीर शेख मानव के किरदार में नजर आएंगे। पवित्र रिश्ता 15 सितंबर को जी5 पर स्ट्रीम होगा।

Ankita Lokhande, Shaheer Sheikh begin shooting for 'Pavitra Rishta 2'

सेक्स एजुकेशन 3, अनकही कहानियां 
नेटफ्लिक्स में तीन डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी, साकेत चौधरी और अभिषेक चौबे ‘अनकही कहानियां’ लेकर आ रहे हैं। अनकही कहानी में तीन अनोखी लव स्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म में कुणाल कपूर, जोया हुसैन, रिंकू राजगुरु, डेलजाद हिवाले और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में हैं। ये फिल्म 17 सितंबर को रिलीज हो रही है। वहीं, हॉलीवुड वेब सीरीज सेक्स एजुकेशन का तीसरा सीजन भी 17 सितंबर को स्ट्रीम होगा।  

अमेजन प्राइम में आएगी बेल बॉटम 
बेल बॉटम अक्षय कुमार की पहली फिल्म थी, जो लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई। थिएटर के बाद बेल बॉटम अब फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। बेल बॉटम 16 सितंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। 

तापसी पन्नू ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी। तापसी एक बार फिर साउथ की फिल्मों में वापसी कर रही हैं। तापसी एक्टर विजय सेथुपति के साथ तमिल फिल्म एनाबेल सेथुपति में नजर आएंगी। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सितंबर को स्ट्रीम होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here