OTT Platform: 11 दिसंबर को डराने आ रही ‘दुर्गामती’, नजर आएंगे भोपाल के हेरिटेज स्थल

0

वेब सीरीज अपने अलहदा वेब कंटेंट और अभूतपूर्व स्क्रिप्ट के चलते युवाओं में बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। 11 दिसंबर को ‘दुर्गामती’ फीचर फिल्म ओटीटी पर प्रदर्शित होने वाली है। खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में ही हुई है। ‘दुर्गामती’ एक हॉरर फिल्म है। यह अमेजन प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगी। ‘दुर्गामती’ तेलुगू फिल्म ‘भागमति’ का रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन किया है जी. अशोक ने। फिल्म की नायिका भूमि पेंडनेकर हैं, जिन्होंने भोपाल में 10 दिन तक फिल्म की शूटिंग की थी। यह शूटिंग शहर के हेरिटेज स्थलों पर हुई है। इस फिल्म में दर्शकों को इस्लामनगर का किला, सदर मंजिल, ताज महल पैलेस, मोती महल देखने को मिल सकता है।

मालूम हो कि ताजमहल पैलेस को पर्यटन विकास निगम की ओर से हेरिटेज होटल के रूप में विकसित भी किया जा रहा है। पर्यटन विकास निगम और मध्यप्रदेश शासन की ओर से किए गए प्रयासों के चलते ही मप्र और भोपाल शूटिंग की ऐसी लोकेशन बन गया है जहां शूटिंग करना फिल्मकारों को रास आ रहा है। फिल्म दुर्गावती के कुछ गाने केरवा डैम के आसपास स्थित फार्म हाउस पर भी फिल्माए गए हैं। फिल्म में भूमि ने भूत का किरदार अदा किया है।

फिल्म का नाम दुर्गावती से बदलकर दुर्गामती किया गया

पहले फिल्म का नाम ‘दुर्गावती’ था, जिसे बदलकर अब ‘दुर्गामती’ कर दिया गया। हालांकि इसका स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि किसी विवाद से बचने के कारण ऐसा किया गया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी हो रही है। इसका अर्थ होता है ऑन द टॉप प्लेटफार्म। इसमें इंटरनेट के माध्यम से वीडियो या मीडिया से संबंधित कंटेंट प्रदर्शित किया जाता है। यह एक तरह के एप होते हैं जिस पर फिल्म भी देखी जा सकती है। दर्शकों को इसके लिए शुल्क चुकाना होता है जिसे सब्सक्रिप्शन कहते हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में ओटीटी प्लेटफार्म खासे लोकप्रिय हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here