PM मोदी बोले, रणनीति लगातार बदलनी होगी, वायरस धूर्त है, बार-बार रूप बदल रहा है

0

 देश में कोरोना कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण निर्मित हुई विपरीत परिस्थितियों के कारण कई जिलों में अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) आज देश के 54 जिलों के कलेक्टरों के साथ चर्चा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के 54 जिलों के डीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुई है। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें हमारी रणनीति लगातार बदलनी होगी क्योंकि कोरोना वायरस भी धूर्त है और लगातार अपना रूप बदल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर जिले की रणनीति अलग-अलग हो सकती है। साथ ही वैक्सीन वेस्टेज पर भी ध्यान देना जरूरी है।

ताजा हालात पर होगी चर्चा व रणनीति की समीक्षा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने वाली बैठक में कोरोना संक्रमण के ताजा हालात और उन पर नियंत्रण पर चर्चा होगी। पीएम मोदी 10 राज्यों-छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश के डीएम और फील्ड अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 100 जिलों के डीएम के साथ बैठक कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here