PM मोदी ने सांसदों के नए आवास का किया उद्घाटन, बोले- 17वीं लोकसभा में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय, पहले से ज्यादा काम हुआ

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान यहां अपने संबोधन में कहा कि इन फ्लैट्स में हर वो सुविधा दी गई है, जो सांसदों को काम करने में आसानी होगी. दिल्ली में सांसदों के लिए भवनों के लिए दिक्कत काफी वक्त से रही है, सांसदों को होटल में रहना होता है जिसके कारण आर्थिक बोझ आता था.

पीएम ने कहा कि दशकों से चली आ रही समस्याओं को टालने से नहीं उन्हें पूरा करने से ही खत्म होगीं. पीएम मोदी ने कहा कि देश में वॉर मेमोरियल, पुलिस मेमोरियल समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जो बरसों से अटकी हुई थीं, लेकिन हमारी सरकार ने इन सभी अटकी योजनाओं को पूरा किया.

पीएम मोदी बोले कि इन फ्लैट्स के निर्माण में पर्यावरण का ध्यान रखा गया है. पीएम ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सदन के अंदर समय की बचत करवाते हैं और बाहर फ्लैट बनवाने में भी उन्होंने धन की बचत की. कोरोना काल में भी सुचारू रूप से सदन की कार्यवाही चली और ऐतिहासिक तरीके से काम हुआ.

पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा में 260 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार चुनकर पहुंचे हैं. पिछली लोकसभा में मैं भी पहली बार ही चुनकर आया था, साथ ही इस लोकसभा में तो सबसे अधिक महिलाएं सांसद चुनकर आई हैं.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि पिछली दो लोकसभाओं में संसद ने रिकॉर्ड काम किया है और बिलों को पास किया है. इसी तरह राज्यसभा ने भी इसी तरह तेजी से काम किया है. आज देश में किसान बिचौलियों के चंगुल से बाहर हो गए, कामगारों के हितों को सुरक्षित किया गया. पीएम मोदी ने इस दौरान रेप मामलों को लेकर बने कानून और नागरिकता संशोधन एक्ट का भी जिक्र किया.

पीएम मोदी ने कहा कि देश इस वक्त 16वीं-17वीं-18वीं लोकसभा के कार्यकाल से गुजर रहा है, जो किसी भी जीवनकाल में एक महत्वपूर्ण वक्त है. देश अब आत्मनिर्भर भारत अभियान, अर्थव्यवस्था से जुड़े नए लक्ष्यों का पार करना है. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद से 17वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है। इस दौरान देश ने जैसे निर्णय लिए हैं, उससे ये लोकसभा इतिहास में दर्ज हो गई है। इसके बाद 18वीं लोकसभा होगी। मुझे विश्वास है, अगली लोकसभा भी देश को नए दशक में आगे ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।पीएम ने कहा कि 16वीं लोकसभा में 60 प्रतिशत ऐसे बिल रहे हैं जिन्हें पास करने के लिए औसतन 2-3 घंटे तक की डीबेट हुई है। हमने पिछली लोकसभा से ज्यादा बिल पास किए, लेकिन पहले से ज्यादा डीबेट की है। ये दिखाता है कि हमने प्रोडक्ट्स भी फोकस किया है और प्रोसेस को भी निखारा है।

दिल्ली में बीडी मार्ग पर सरकार की ओर से तीन टावर बनाए गए हैं, जिनमें कुल 76 आवास बनाए गए हैं. जिनका इस्तेमाल राज्यसभा और लोकसभा के सांसद कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, इन फ्लैट को बनाने में अनुमानित बचत से करीब तीस करोड़ रुपये बचाए गए हैं, तीनों टावर का नाम गंगा-यमुना-सरस्वती रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here