लोकसभा में भारी हंगामे के बीच पीएम मोदी का संबोधन हुआ. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नए मंत्रियों को सदन में परिचय नहीं होना दिया. 24 साल में पहली बार ऐसा देखा हूं. आज सदन की परंपरा को तोड़ा गया है. पीएम मोदी संबोधन में नए मंत्रिमंडल का परिचय करवा रहे थे, पीएम मोदी ने कहा कि खुशी की बात है कि कई दलित भाई मंत्री बने हैं. हमारे कई मंत्री ग्रामीण परिवेश से है, लेकिन कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा है