PM Modi जनता से संवाद करते रहे, सही वक्त पर सही फैसले लिए, इसलिए भारत में काबू है कोरोना: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी

0

Covid-19 in India: भारत में कोरोना महामारी के रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि मोदी सरकार द्वारा सही समय पर सही कदम उठाए जाने के कारण हालात काबू में हैं। भारत जैसी घनी आबादी वाले देश में हालात भयावह हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जंग लड़ी गई। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने अपने अध्ययन में यह बात कही है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने अपने अध्ययन में पाया है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी का बार-बार जनता के सामने आना, संवाद करना, सही समय पर लॉकडाउन जैसे सख्त फैसले लेना, देश में कोरोना को काबू रखने में अहम रहा।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में कोरोना को कंट्रोल रखने में मीडिया की भी अहम भूमिका रही। रिसर्च करने वाली टीम का हिस्सा रहीं असिस्टेंट प्रोफेसर रोनिना बर्धन के मुताबिक, भारत सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए डिजिटलाइजेश पर जोर दिया। यह भारतीयों के लिए नया था। उन्होंने इसे अपनाया और कोरोना से दूरी बनाने में काफी हद तक सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here