नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम आवास पहुंच चुकी हैं. बंगाल चुनाव के बाद पीएम मोदी और सीएम ममता की पहली बार दिल्ली में औपचारिक मुलाकात हो रही है. जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी पीएम मोदी से बंगाल के लिए आर्थिक पैकेज और कोरोना वैक्सीन की मांग कर सकती हैं.