अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का आज (बुधवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। अब वह लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मंदिर मानव इतिहास का नया स्वर्णिम अध्याय है।
मंदिर पहुंचकर सबसे पहले बड़ी ही आत्मीयता के साथ पुजारी को गले लगाया। इस मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का उपयोग किया है। इस मंदिर के लिए 27 एकड़ जमीन सरकार ने दी थी। इसकी ऊंचाई 108 फीट है। मंदिर के उद्घाटन का समारोह 6 बजे से शुरू होगा।