PNB Savings Account: देश के 2 सबसे बड़े बैंकों ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की है। अब पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगी। पंजाब नेशनल बैंक में ब्याज की नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी। आप PNB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/Interest-Rates-Deposit.html में जाकर अपने खाते और उससे जुड़ी ब्याज दर के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक पहले सेविंग अकाउंट पर सालाना 3 परसेंट की दर से ब्याज देता था, जिसे घटाकर 2.90 परसेंट कर दिया गया है। बैंक की नई ब्याज दरें नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर लागू होंगी। इसका मतलब है कि यदि आपका खाता पहले से इस बैंक में है तो 1 सितंबर से आपके सेविंग अकाउंट में जमा पैसै पर 2.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी। वहीं यदि आप नया अकाउंट भी खुलवाते हैं तो भी आपको जमा पैसे पर इसी दर से ही ब्याज मिलेगी।
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट पर ब्याज देने के मामले में सबसे पीछे है। SBI के ग्राहकों को अब सेविंग अकाउंट पर 2.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी। पंजाब नेशनल बैंक के साथ ही स्टेट बैंक ने भी सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें कम की हैं। SBI और PNB देश के दो सबसे बड़े बैंक हैं, लेकिन सेविंग अकाउंट पर ब्याज देने के मामले में बाकी बैंकों से काफी पीछे हैं। IDBI, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा इनसे ज्यादा ब्याज देते हैं। कोटक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक तो सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 4 से 6 परसेंट तक ब्याज देते हैं। वहीं IDFC First बैंक सेविंग अकाउंट पर 6 परसेंट की दर से ब्याज देता है।
सरकारी बैंकों में क्या है ब्याज दर
IDBI बैंक में सेविंग अकाउंट पर सालाना ब्याज दर 3 से 3.4 परसेंट है, वहीं केनरा बैंक भी सेविंग बैंक अकाउंट पर 2.90 परसेंट से 3.20 परसेंट तक ब्याज देता है। बैंक ऑफ बड़ौदा 2.75 परसेंट से 3.20 परसेंट और पंजाब एंड सिंध बैंक सेविंग अकाउंट पर 3.10 परसेंट ब्याज देता है। NPA और घाटे को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने PNB में कई बैंकों का विलय किया है। इसी वजह से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया अब पंजाब नेशनल बैंक में शामिल हो चुके हैं। बैंक के विलय क बाद ग्राहकों को नया चेकबुक और पासबुक लेने का कहा गया है।










































