Prakash Raj ने पत्नी पोनी वर्मा से फिर की शादी, बेटे की इच्छा को किया पूरा,

0

साउथ इंडियन अभिनेता और सिंघम वाॅन्टेड जैसी फिल्मों से बाॅलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले प्रकाश राज, पत्नी पोनी वर्मा से दूसरी बार शादी रचा कर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर प्रकाश राज और उनकी पत्नी पोनी वर्मा ने 24 अगस्त को एक साथ 11 साल पूरे किए, खास बात यह है कि इस दिन ये दोनो एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गए हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल से फैंस के साथ साझा की है।

अभिनेता ने अपनी शादी की सालगिराह के अवसर पर कुछ प्यारी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं और लिखा है ‘‘हमने आज रात को दोबारा शादी की क्योंकि हमारा बेटा वेदांत यह शादी देखना चाहता था।’’ शेयर की गई इन तस्वीरों में हम साफ देख सकते हैं कि इनका पूरा परिवार कितना खुश है। अभिनेता द्वारा अपनी सालगिराह पर इस तरह का दिलचस्प कदम उठाना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

मंगलवार का दिन प्रकाश राज और पत्नी पोनी वर्मा की शादी की 11वीं सालगिराह का दिन था। इसे सेलीब्रेट करते हुए और बेटे की इच्छा को पूरी करने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी से एक बार फिर से शादी कर ली। उन्होंने लिखा है कि ‘ये कितना सही रहा……. मेरी इतनी अच्छी दोस्त बनने के लिए……… एक प्रेमिका और एक शानदार सह-यात्री बनने के लिए मेरी डार्लिंग पत्नी का शुक्रिया।’

प्रकाश राज के जीवन के बारे में अगर बात करें तो 26 मार्च 1965 में बेंगलुरू में इनका जन्म हुआ था। राज ने मां को ही घर संभालते देखा है क्योंकि उनके पिता हमेशा नशे में ही डूबे रहते थे। मराठी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुके प्रकाश राज ने 2009 में सलमान खान की फिल्म ‘वाॅन्टेड’ से बाॅलिवुड में एंट्री मारी थी। उन्होंने ‘सिंघम’, ‘दबंग 2’, ‘हीरोपंती’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है।

जानकारी के लिए आपको बतादें कि प्रकाश राज ने 2010 में दूसरी शादी पोनी वर्मा के साथ की थी। ये दोनों ही एक फिल्म सेट पर मिले थे, जहां पोनी उनके एक गाने को कोरियोग्राफ कर रहीं थीं। प्रकाश अपनी पहली पत्नी एक्ट्रेस ललिता कुमारी से 2009 में अलग हुए थे, इनसे इन्हें तीन बच्चे हुए। इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि अभिनेता ने अपने जीवन में तीन बार शादी की हैं, जिसमें से पहली शादी अपनी पहली पत्नी ललीता से और दूसरी व तीसरी शादी अपनी दूसरी पत्नी पोनी वर्मा से। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रकाश हाल ही में मणि रत्नम की रिलीज हुई सीरीज ‘नवरसा’ में नजर आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here