पाकिस्तानी एक्ट्रेस अदनान सिद्दीकी ने शुक्रवार को ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए एक पोस्ट में शरमीन ओबेद-चिनॉय को ‘दक्षिण एशियाई’ के रूप में संबोधित किया। प्रियंका ने स्टार वार्स के लिए शरमीन की तारीफ करने के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। अदनान ने प्रियंका के शब्दों के चयन पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया और उनकी आलोचना की।
अपने पोस्ट में अदनान सिद्दीकी ने लिखा- “उचित सम्मान के साथ, प्रियंका चोपड़ा, अपके ज्ञान को बढ़ाते हुए बता दूं कि शरमीन ओबेद-चिनॉय पहली पाकिस्तानी हैं। ठीक उसी तरह जैसे दक्षिण एशियाई होने का दावा करने से पहले आपको जब भी मौका मिलता है तो आप अपनी भारतीय नागरिकता का इजहार करती हैं
ट्वीट कर लिखी ये बात
अदनान सिद्दीकी बॉलीवुड की फिल्म मॉम में भी श्रीदेवी के अपोजिट नजर आ चुके हैं। उनके ड्रामा मात, मेरे कातिल मेरे हमदम, मोहब्बत सुबह का सितारा है भारत में भी काफी पॉपुलर हैं। उनके इस ट्वीट पर भी लोग मिक्स रिएक्शन दे रहे है। एक पाकिस्तानी यूजर ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमारे देश का नाम हो रहा है। तो दूसरे ने लिखा कि ठीक है हम तो साउथ एशियन ही, हमें छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करना चाहिए।










































