PSL में रसेल के बाद डु प्लेसिस चोटिल; पेशावर जाल्मी के खिलाफ फील्डिंग करते हुए साथी खिलाड़ी से टकराए, अस्पताल ले जाना पड़ा

0

पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) सीजन-6 के बचे हुए मैच अबुधाबी में खेले जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस फील्डिंग करने के दौरान साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन से टकराने के बाद चोटिल हो गए। उनके सिर में चोट लगी। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। फाफ PSL में क्वैटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं।

डु प्लेसिस पेशावर जाल्मी के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए। दरअसल पेशावर की पारी के 7वें ओवर के दौरान बल्लेबाज डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला। इसी दौरान बाउंड्री पर बॉल पकड़ते समय हसनैन का पैर डु प्लेसिस का सिर पर लग गया था। इसके तुरंत बाद उन्हें स्ट्रेचर से ग्राउंड के बाहर ले जाया गया। हालांकि बाद में वे डग आउट में बैठे नजर आए। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पेशावर जाल्मी ने 61 रन से मैच जीत लिया
चोट के बाद फाफ बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए। उनकी टीम ग्लैडिएटर्स को 61 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। वहीं फाफ के बिना टारगेट का पीछा करने उतरी ग्लैडिएटर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी।

फाफ से पहले आंद्रे रसेल भी चोटिल हो गए हैं
फाफ क्वैटा ग्लैडिएटर्स के दूसरे खिलाड़ी हैं, जो PSL दोबारा शुरू होने के बाद चोटिल हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में बैटिंग करने के दौरान मोहम्मद मूसा के तेज बाउंस पर रसेल को चोट लग गई था।

4 मार्च को कोरोना की वजह से पीएसएल को टाल दिया गया था
PSL 2021 के बचे हुए मैच आबु धाबी में 9 जून से खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद 4 मार्च को PSL को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को यूएई में करवाने का फैसला लिया था। स्थगित होने से पहले टूर्नामेंट में सिर्फ 14 मैच ही खेले गए थे।

पिछले सीजन में कराची किंग्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था
पिछले सीजन में कराची किंग्स की टीम ने लाहौर कलंदर्स को फाइनल में हराकर PSL का खिताब अपने नाम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here