विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ जीत की लय को बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। RCB ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सनराइजर्स को हराया था, जबकि किंग्स इलेवन को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में हार मिली थी।
आरसीबी की तरफ से पहले मैच में युवा देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू करते हुए अर्द्धशतक लगाया था। उन्होंने एरोन फिंच के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। विराट कोहली पहले मैच में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन एबी डीविलियर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर बड़े शॉट्स लगाए थे। विराट कोहली को इस मैच में भी पडिक्कल और डीविलियर्स से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी। विराट कोहली भी इस मैच में लय हासिल करने के इरादे से मोर्चा संभालेंगे।किंग्स इलेवन को पहले मैच में दिल्ली से हार मिली थी, लेकिन उस मैच में अंपायर की गलती से हुआ शॉर्ट रन का विवाद हावी हो गया था। किंग्स इलेवन की टीम उस विवाद और उस हार को भुलाकर जीत का खाता खोलना चाहेगी। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पहले मैच में मौका नहीं मिला था और इस मैच में भी उन्हें मैदान पर उतारे जाने की संभावना नहीं है। केएल राहुल पहले मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे और वे उस कमी को इस बार अपनी पुरानी टीम के खिलाफ दूर करना चाहेंगे। मयंक अग्रवाल ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।