Railway News: इंदौर से जबलपुर 2 घंटे पहले पहुंचेंगे, नई रेल लाइन से होगा फायदा, रेल मंत्री ने बताया प्लान, जानें

0

भोपालः जबलपुर और इंदौर के बीच एक नई रेल लाइन बनने वाली है। पहले यह लाइन गाडरवारा और बुदनी से होकर बनने वाली थी। लेकिन अब इसे इटारसी, बुदनी और खातेगांव से होकर बनाया जा रहा है। यह लाइन इंदौर-देवास रेल लाइन में मांगलिया गांव के पास जुड़ेगी। इस नए रेलवे रूट से ट्रेनें भोपाल के बिजी रूट को बायपास कर सीधे इंदौर-जबलपुर के लिए आ जा सकेंगी।

इस नए रेलवे रूट बनने से जबलपुर से इंदौर की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही जबलपुर से इंदौर का सफर लगभग दो घंटे कम हो जाएगा। नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा में इस रेल लाइन के प्रोग्रेस के बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।

रेल मंत्री ने दी जानकारी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बुदनी से इंदौर के बीच नई रेल लाइन बनाने का काम चल रहा है। गाडरवारा-बुदनी रेलखंड के जो आखिरी स्टेशन हैं वे पहले से ही इटारसी रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच नई रेल लाइन से उनकी दूरी में ज्यादा अंतर नहीं आ रहा है। इसलिए गाडरवारा-बुदनी के मध्य नई रेल लाइन बिछाना तर्कसंगत नहीं है। इसका मतलब है कि गाडरवारा और बुदनी के बीच नई लाइन बनाने से दूरी में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

इस नई रेल लाइन बिछाने की घोषणा 8 साल पहले 2016-17 के बजट में हुई थी। इसमें गाडरवारा (जबलपुर)- मांगलियागांव (इंदौर) नई रेल लाइन बिछाना था। लेकिन उसके बाद इस पर काम रुक गया था। फिर 2021-22 के बजट में इस योजना के लिए 1000 करोड़ रु दिए गए। इससे बंद पड़ी फाइल फिर से खुल गई। इसके बाद के बजट में भी इस योजना के लिए पैसे दिए गए। पिछले दो बजट में ज्यादा पैसे मिलने के बाद इंदौर-बुदनी रेलखंड में रेल लाइन बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here