अपने बेबाक एवं मजाकिया अंदाज से आए दिन सुर्खियों में रहने वाली बाॅलीवुड अभिनेत्री ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर खबर का हिस्सा बनी हुई हैं। इस बार राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने गाने ‘मेरे ड्रीम में तेरी एंट्री’ पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। इस वीडियो में राखी ने पिंक कलर की बहुत ही खूबसूरत शाॅर्ट ड्रेस पहनी हुई हैं। इस शाॅर्ट ड्रेस में नीले रंगा का शूज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
राखी ने की सलमान खान से तुलना
यह तो आप भी जानते हैं कि राखी कि शादी हो चुकी है। हालांकि उनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। इस विषय पर जब राखी से शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होनें कहा कि ‘तुम ऐसे सवाल क्यों पूछती हो? तुम्हें मैं कुंवारी अच्छी नहीं लगती? आप सलमान खान जी को भी सताते हो, मुझे भी सताते हो, शादी करो, शादी करो….. नहीं करनी। करके भी क्या मिला? मैंने तो की, क्या मिला? इस तरह का मजाकिया जवाब राखी ने दिया।
तो राखी आने लगी सुर्खियों में
राखी सावंत हालाकि काफी समय से ही बाॅलीवुड से जुड़ी हुई हैं लेकिन जब से वह बिग बाॅस 14 का हिस्सा बनी हैं तब से ही उनकी सुर्खियों में आने की खबर तेज हो गई है। इस शो में राखी सावंत ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि शादी तो की लेकिन उनका पति रितेश अब विदेश में ही रहता है और वह मीडिया में नहीं आना चाहता है। बता दें कि जब राखी ने बिग बॉस 14 में कदम रखा था तब शो की टीआरपी आसमान छू रही थी। ऐसे में अब खबर यह भी है कि राखी बिग बॉस 15 सीजन का भी हिस्सा हो सकती हैं।