RCB की कप्तान बनी स्मृति मंधाना:कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने किया एनाउंसमेंट, WPL प्लेयर्स ऑक्शन में 3.4 करोड़ में बिकी थीं

0

भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्मृति मंधाना विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की कप्तान बनाई गई हैं। शनिवार सुबह फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान फाफ डुप्लेसी ने मंधाना को कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया। 26 साल की भारतीय बल्लेबाज मंधाना को 2 दिन पहले RCB ने WPL प्लेयर्स ऑक्शन में 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी भी हैं।

अब बात करते हैं स्मृति मंधाना की…

टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना तेजी से रन बनाने की क्षमता रखती हैं। उनमें लीडरशिप क्वॉलिटी भी हैं। मंधाना ने 112 टी-20 मैचों में 123.13 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं। उनके नाम 20 अर्धशतक भी हैं। टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना तेजी से रन बनाने की क्षमता रखती हैं। उनमें लीडरशिप क्वॉलिटी भी हैं। मंधाना ने 112 टी-20 मैचों में 123.13 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं। उनके नाम 20 अर्धशतक भी हैं।

टीम इंडिया और ट्रेलब्लेजर के लिए कप्तानी कर चुकी है स्मृति मंधाना
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी कर चुकी है। 22 साल की उम्र में वे टी-20 में नेशनल टीम की कप्तान करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थी। साथ ही वे विमेंस टी-20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर टीम की कप्तान रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here