Realme 12X: 50 मेगापिक्सल कैमरा और 12जीबी रैम के साथ रियलमी का शानदार स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से कम

0

रियलमी ने 12 सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme 12X को लॉन्च कर दिया है, जो फिलहाल चीन में उपलब्ध होगा। इस नए हैंडसेट में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Realme 12X की कीमत और स्टोरेज

रियलमी 12एक्स के 12जीबी+256जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 16 हजार और 12जीबी+512जीबी वेरिएंट की कीमत 18 हजार रुपये है। यह ब्लूबर्ड और ब्लैक जेड कलर में आता है। इसकी बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी।

रियलमी 12एक्स में 6.67 इंच की LCD स्क्रीन है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह 625 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। इस फोन की मोटाई 7.89 मिमी और वजन 190 ग्राम है। रियलमी के नए हैंडसेट में रिस्पॉन्सिव यूजर्स इंटरफेस है। इसमें 5000 mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Realme 12X में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है। यह स्मार्टफोन आईपी54 रेटिंग के साथ आता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह MediaTek Dimensity 6100+प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड UI 5.0 पर काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here