बाॅलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें लंबे समय से चली आ रही हैं। भले ही दोनों ने अपने रिश्तों को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा हो लेकिन अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने पिछले महीने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि कैटरीना और विक्की की डेटिंग की खबरें अफवाह नहीं बल्कि यह सच थीं। जब से इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने दोनो को लेकर इस तरह का बयान दिया है तब से ही दोनों की जोड़ी को लेकर खबरें सुर्खियों में है। हालाकि इन दोनों के रिश्तों को लेकर अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं इसलिए फैंस इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा रखते हैं। इस वजह से इंटरनेट पर दोनो के साथ के वीडियो खंगाले जा रहे हैं।
कैटरीना और विक्की की खबरें जब से सुर्खियों में आई है तब से ही दोनों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्की ने कैटरीना को उनके एक्स बाॅयफ्रेंड मेगास्टार सलमान खान के सामने शादी के लिए प्रपोज करते हुए सलमान खान की मूवी का एक साॅन्ग गाते हुए पूछा कि ‘‘मूझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी’’ इस सवाल पर कैटरीना थोड़ा सा मुस्कुराई और बहुत ही खूबसूरत अंदाज में उन्हें मना कर दिया। इस पूरे व्याक्या में सलमान का एक्सप्रेशन देखने लायक था।
जानकारी के लिए आपको बतादें कि यह वीडियो 2019 में एक अवाॅर्ड फंक्शन का है, जहां दर्शकों के बीच सलमान भी बैठे थे। पूरी फुटेज के दौरान कैमरा सलमान की तरफ ही रहा और उनके एक्सप्रेशन को कैद करते रहा। इस दौरान जब विक्की ने कैटरीना को प्रपोज किया था तब सलमान का एक्सप्रेशन एक हारे हुए व्यक्ति की तरह दिखता है जिसमें वह अपनी बहन अप्रिता के कंधे पर सर रख कर लेट जाते हैं। लेकिन वहीं जब कैटरीना शादी के प्रपोजल को मना कर देती हैं तो वह खुशी से उठकर बैठ जाते हैं। आगे आप खुद ही इस वीडियो को देख सकते हैं।