Serum Institute Fire: पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में भीषण आग, यहीं हो रहा कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन

0

पुणे Serum Institute Fire। देश और दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी Serum Institute of India में भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित ऑफिस के टर्मिनल-1 गेट पर भीषण आ लगी है। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चला है। यहां आग बुझाने के प्रयास जारी है। फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन के निर्माण में सीरम इंस्टीट्यूट ने प्रमुख भूमिका निभाई है। सीरम इंस्टीट्यूट देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है। सीरम इंस्टीट्यूट ने ही कोविशील्ड वैक्सीन को तैयार किया है, जिसे भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग की अनुमति केंद्र सरकार द्वारा दी गई है। साथ ही कोरोना महामारी के खिलाफ देशभर में 16 जनवरी से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में भी कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जा रही है। साथ ही भारत के पड़ोसी देशों में भी अनुदान स्वरूप सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन ही पहुंचाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here