Shilpa Shetty Hungama 2 के प्रमोशन पर जमकर हो रहीं ट्रोल

0

Shilpa Shetty Hungama 2: बिज़नेस मेन राज कुंद्रा के लिए ये समय जितना मुश्किल चल रहा है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल समय बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिए है। जहां एक ओर राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप्प पर पब्लिश करने के लिए पुलिस रिमांड पर हैं, तो वहीं शिल्पा को सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है। शुक्रवार 23 जुलाई को शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग मूवी ‘हंगामा 2’ का प्रीमियर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आया है, जिसका एक पोस्टर अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वह सभी दर्शकों से फिल्म देखने का अग्रह कर रही हैं। इस तरह से वे अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ की वजह से खराब नहीं होना देना चाहती।

‘Hungama 2’ का पोस्टर शिल्पा ने अपनी ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि ‘‘मैं योग की शिक्षाओं में विश्वास करती हूॅं और उनका अभ्यास करती हूॅं, अभी एकमात्र जगह जहां जीवन मौजूद है, वह वर्तमान क्षण है। हंगामा 2 में एक पूरी टीम का अथक प्रयास शामिल है, जिसे एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की है, और फिलम को इससे कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने आगे लिखा है कि ‘‘तो आज मैं आप सभी से अनुरोध करती हूॅं कि आप अपने परिवार के साथ हंगामा 2 देखें ताकि आपके चेहरे पर मुस्कान आए और फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति की तरफ से शुक्रिया! कृतज्ञता के साथ, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।’’

शिल्पा शेट्टी द्वारा की गई उनकी अपकमिंग मूवी का पोस्ट सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल होने लगा। जब उन्होंने अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से उनकी काॅमेडी-ड्रामा हंगामा 2 देखने का आग्रह किया, जिसमें परेश रावल, मिजान जाफरी, प्रणिता सुभाष, राजपाल यादव ओर जाॅनी लीवर भी शामिल है, तो यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। एक यूजर लिखता है कि ‘‘ट्विटर पर फिल्म का प्रमोशन करने के लिए इतना निडर होना होगा, भले ही आपके पति जेल में हों।’’ एक अन्य यूजर लिखता है कि ‘‘आपने सारा ज्ञान और सारी शिक्षा राज कुंद्रा को क्यों नहीं दी? आग के बिना कोई धुंआ नहीं उठ सकता……क्रिकेट सट्टेबाजी/धोखाबाजी का मामला ओर अब यह… आपने एक बार कहा था कि आप दोनों ने संघर्ष किया और इस स्तर पर आ गए और जीवन शैली का आनंद ले रहे हैं…. एक अन्य सोशल मीडिया यूजर लिखता है कि ‘‘अब आपके पति की न्यूज देखें या हंगामा 2।’’,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here