सीधी, Sidhi Bus Accident। सीधी बस हादसे के बाद लगातार पांचवें दिन सर्च आपरेशन सुबह 5 बजे से शुरू हो गया। दोपहर करीब 2 बजे एक और व्यक्ति कासव रीवा जिले की सीमा में मिला है। मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। जबकि 7 लोगों को जिंदा बचा लिया गया था। रविंद्र कुमार चौधरी कलेक्टर सीधी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था, बाणसागर से पानी छोड़ा गया है ताकि फंसे हुए शव को ढूंढा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव तलाशने के लिए एनडीआरएफ सहित गोताखोर 60 की संख्या में तलाशने का काम कर रहे थे। सुबह से ही रविंद्र कुमार चौधरी कलेक्टर सीधी, पंकज कुमावत अधीक्षक सीधी समेत प्रशासनिक अधिकारी नहर में तलाश रही गोताखोरों की जानकारी मौके पर जाकर लेते रहे।