महामारी के बाद से ही लैपटाॅप की मांग बढ़ी है क्योंकि बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस से लेकर तमाम तरह के काम अब कम्प्यूटर पर वर्क फ्राॅम होम के माध्यम से कराए जाने लगे हैं। इसी बढ़ती मांग के बीच Redmi India ने भारत में अपनी पहली लैपटाॅप सीरीज को लाॅन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में अपने दमदार फीचर्स के साथ रेडमी के ये लैपटाॅप ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। कंपनी ने Redmibook के दो वेरिएंट – Redmibook Pro और RedmiBook e-Learning Edition लाॅन्च किया है। इस नई लैपटाॅप सीरीज को Xiaomi Mi Notebook रेंज के नीचे रखते हुए इसकी कीमत कम रखी गई है। चलिए जानते हैं मार्केट में लाॅन्च हुए इस लैपटाॅप सीरीज के बारे में..
क्या है इसकी कीमत और कैसे मिलेगा डिस्काउंट
Redmibook Pro ग्राहकों को अपने फीचर्स, कीमत और आकर्षक डिस्काउंट की वजह से आकर्षित कर रहा है। भारत में इसकी कीमत 49,999 रूपये है। वहीं RedmiBook e-Learning Edition के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रूपये है और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रूपये रखी गई हैं। अगर आप HDFC बैंक कार्ड से RedmiBook Pro को परचेज करते हैं, तो इससे आप 3,500 रूपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इससे रेडमीबुक ई-लर्निंग एडिशन लेते हैं तो इसमें आपको पूरे 2500 रूपये का डिस्काउंट मिलता है।
रेडमी बुक की ये खासियत ग्राहक को कर रही आकर्षित
अगर आप भी रेडमी बुक की इन सीरीज में से किसी भी लैपटाॅप को खरीदने की इच्छा रखते हैं तो 6 अगस्त से mi.m और फ्लिपकार्ट से आप खरीद सकते हैं। रेडमीबुक की बैटरी की अगर बात करें तो इसकी बैटरी पिकअप आपको बेहद पसंद आने वाला है क्योंकि कंपनी का इस बारे में कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये लैपटाॅप 10 घंटे तक चल सकेगा। वहीं ये उठाने धरने में भी काफी आसान है क्योंकि इसका वजन मात्र 1.8 किलोग्राम है, जो कि बहुत हल्का है। इसकी स्क्रीन की अगर बात करें तो 15.6 इंच की फुलHD + डिस्प्ले दी गई है।
RedmiBook के ये खास फीचर्स
अगर आपने RedmiBook को लेने का पक्का मन बना लिया है तो अब आप इसके खास फीचर्स के बारे में जान लीजिए। RedmiBook प्रो में 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प दिया गया है। वहीं RedmiBook e-Learning Edition की अगर बात करें तो इसमें विंडोज 10 होम और माइक्रोसाॅफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट एडिशन 2019 प्री-इंस्टाॅल के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज के दो ऑप्शन इसमें दिए गए हैं। खास बात तो यह है कि RedmiBook e-Learning Edition और रेडमीबुक प्रो दोनों ही उपलब्ध होने पर विंडोज 11 में मुफ्त अपग्रेड के लिए पात्र होंगे।













































