Sputnik V: रूस Covid-19 टीके के उत्पादन में भारत के साथ साझेदारी का इच्छुक

0

रूस अब Covid-19 वैक्सीन के उत्पादन में भारत के साथ साझेदारी करने का इच्छुक है। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किरिल दिमित्रीव ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन ‘Sputnik V’ के उत्पादन के लिए उनका देश भारत को साथ में जोड़ना चाहता है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उनके देश ने दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन विकसित कर ली है जो काफी प्रभावी है और बीमारी के खिलाफ स्थिर प्रतिरोधकता का निर्माण करती है।

Sputnik V को गमालिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने आरडीआइएफ के साथ मिलकर विकसित किया है। इस वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल नहीं किया गया है।

पांच से भी ज्यादा देशों में वैक्सीन का उत्पादन करने की योजना:

ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग में दिमित्रीव ने कहा कि लैटिन अमेरिका, एशिया और पश्चिम एशिया के कई देश वैक्सीन के उत्पादन में रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वैक्सीन का उत्पादन बेहद महत्वपूर्ण मामला है। वर्तमान में हम भारत के साथ साझेदारी के इच्छुक हैं। हमारा मानना है कि वे गमालिया वैक्सीन के उत्पादन में सक्षम हैं। यह कहना बेहद अहम है कि वैक्सीन उत्पादन की ऐसी साझेदारियां हमें मांग को पूरा करने में सक्षम बनाएंगी। हम पांच से भी ज्यादा देशों में वैक्सीन का उत्पादन करने की योजना बना रहे हैं। एशिया, लैटिन अमेरिका, इटली और दुनिया के अन्य हिस्सों से इस वैक्सीन की बहुत डिमांड आ रही है।’

अगले हफ्ते से 40 हजार लोगों पर ट्रायल:

दिमित्रीव ने बताया कि घरेलू नियामक मंजूरी के लिए वैक्सीन का रूस में 40 हजार से ज्यादा लोगों पर ट्रायल किया जाएगा। अगले हफ्ते जब इसकी शुरुआत की जाएगी तो विदेशी अनुसंधान संगठन भी इसकी निगरानी कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here