Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शुरू से ही दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। यह शो इतना ज्यादा पॉपुलर है कि इसके हर कलाकार को देश के अधिकतर घरों में पहचाना जाता है। हालही में ‘स्पिलिट्सविला 12’ की एक्स कंटेस्टेंट आराधना शर्मा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा बनी हैं। शो में बहुत ही कम समय में आराधना को अच्छी खासी प्रसिद्धि मिली है। लेकिन आराधना को लेकर एक खबर भी सुर्खियों में है कि शो में जासूस बनी आराधना ने कास्टिंग काउच का सामना किया है। चलिए जानते हैं विस्तार से..
तारक मेहतना का उल्टा चश्मा शो में दीप्ति जासूस का किरदार निभाने वाली आराधना शर्मा ने बहुत ही कम समय में दर्शकों का दिल जीत लिया है। हालाकि ये चैलेंज उनके लिए इतना आसान नहीं था। आराधना को ब्रेक मिलने से पहले उन्हें पूर्वाग्रह और कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। एक इंटरव्यू के दौरान आराधना ने अपने किरदार को निभाने में आ रही समस्याओं के बारे में भी खुल कर बताया। इस दौरान उन्होंने एक डरावने कास्टिंग काउच घटना के बारे में भी बताया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आराधना ने बताया कि कास्टिंग एजेंटों में से एक ने उसके साथ इतनी गलत हरकत की थी कि जिसने उन्हें इतना डरा दिया है कि वह अपने पिता के साथ भी असहज हो गईं थीं। उन्होंने बताया कि ‘मेरे साथ एक घटना घटी और मैं इसे अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूल सकती। यह चार-पांच साल पहले हुआ था। मैं तब पूणें में पढ़ रही थी। यह मेरे गृह नगर रांची में हुआ था। वहां एक व्यक्ति था, जो मुंबई में कास्टिंग कर रहा था। मैं पूणे में माॅडलिंग असाइनमेंट कर रही थी और इसलिए मुझे थोड़ा पहचाना भी जाता था। मैं रांचि गई क्योंकि उसने कहा कि वह किसी भूमिका के लिए कास्टिंग कर रहा है।
आराधना ने आगे बताया कि हम एक कमरे में स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे थे और उस दौरान वह मुझे छूने की कोशिश कर रहा था। मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा था। मुझे बस उसे धक्का देना, दरवाजा खोलना और भागना याद है। मैं इसे कुछ दिनों तक किसी से शेयर नहीं कर सकी। यह बहुत बुरा था। आगे उन्होंने यह भी बताया कि कैसे पहले उनके लुक्स पर जज किया जाता था?
उन्होनें कहा कि ‘हम अपने पोर्टफोलियो कई कास्टिंग एजेंसिंयो को भेजते हैं और उनमें से एक ‘सुंदर लीड’ की भूमिका की तलाश में था। इसलिए मैंने कास्टिंग एजेंट को अपना पोर्टफोलिया आगे बढ़ाने के लिए कहा और उन्होनें कहा, ‘मैंने यहां सुंदर लिखा है लेकिन तुम सुंदर नहीं हो। इसलिए मैं तुमको ऐसी भूमिकाएं दूंगा जो तुम पर फिट होगी। आराधना ने इस दौरान एक बड़ा खुलासा करते हुए यह भी बताया कि उनकी बाॅडी के कारण लोग उन्हें ‘शी-मेल’ के रूप में संबोधित करते थे। उन्होने बताया कि मैं फिटनेस में विश्वास रखती हूॅं और मैंने मार्शल आर्ट भी सीखा है। इसलिए लोग कहते थे कि मैं मर्दाना दिखती हूॅं।