Time मैगजीन ने एलन मस्क को चुना ‘टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर’, दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं टेस्ला के CEO

0

दुनिया के जाने-माने मैगजीन टाइम (Time magazine) ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को ‘टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2021’ (Time’s Person Of The Year 2021) चुना है। एलन मस्क कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ हैं। मैगजीन के मुताबिक एलन मस्क को अंतरिक्ष के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों में उनके काम के लिए चुना गया है। साथ ही मानवता को मंगल पर ले जाने की उनकी योजना और क्रिप्टोकरेंसी में उनकी रुचि के लिए भी उन्हें ये सम्मान दिया गया है। टाइम मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ एडवर्ड फेल्सेंथनल ने कहा – ‘पर्सन ऑफ द ईयर किसी व्यक्ति का प्रभावशाली होना दिखाता है और कुछ ही ऐसे लोग हुए हैं, जिन्होंने धरती पर जीवन या धरती के बाहर जीवन पर इतना प्रभाव डाला है। 2021 में एलन मस्क हमारे समाज में बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण बने हैं।

एलन मस्क, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला और मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने के उद्देश्य के साथ काम कर रही कंपनी स्पेसएक्स के फाउंडर और सीईओ हैं। इसके अलावा वह द बोरिंग कंपनी (The Boring Company) के भी संस्थापक भी हैं; और न्यूरालिंक और OpenAI के को-फाउंडर है। एलन मस्क को व्यवसायिक दुनिया में सफलता के अलावा अपने बेबाकीपन और ट्विटर पर बेहद सक्रिय होने के लिए भी जाना जाता है। ट्विटर पर उनके 6.5 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स है। उनके एक ट्वीट से पूर्व में कई बार क्रिप्टोकरेंसी में उछाल और क्रैश आ चुका है।

एलन मस्क फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की कुल संपत्ति 266 अरब डॉलर की है, जो दूसरे नंबर पर उनके प्रतिद्वंदी जेफ बेजोस की 200 अरब डॉलर की संपत्ति से काफी ज्यादा है। कोरोना महामारी के दौरान टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल के साथ एलन मस्क की संपत्ति काफी तेजी से बढ़ी है। हाल ही में उन्होंने टेस्ला के करीब 96.3 करोड़ डॉलर के शेयर बेच दिये। फिर भी उनकी संपत्ति अभी भी दुनिया में सबसे अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here