TV Actress Oops Moment: ये टीवी एक्ट्रेसेज हुईं उप्स मूमेंट का शिकार, किसी का फिसला टॉप तो किसी की स्कर्ट फटी

0

टीवी अभिनेत्रियों हमेशा अपने फैशन और स्टाइल से सबका ध्यान खींचती हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और सुंदरता के चलते जहां घर-घर में अपनी जगह बना ली है। वहीं कई बार इन एक्ट्रेसेज को वार्डरोब मालफंक्शन (Wardrobe Malfunction) का सामना करना पड़ता है। आज हम आपतो कुछ टेलीविजन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें अपने कपड़ों के कारण उप्स मूमेंट (Oops Moment) का शिकार होना पड़ा था। आइए जानते हैं-

1. ड्रेस फिसली

naidunia

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ की अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने एक इवेंट में वाइट ड्रेस पहनी थी। एक्ट्रेस ने जैसे ही कैमरे के सामने पोज दिए, अचानक उनकी ड्रेस फिसल गई। एरिका ने जल्द उसे पकड़ लिया। वह उनके पास खड़े दोस्त ने संभालने में उनकी मदद की। हालांकि इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था।

2. रैंप पर फट गई स्कर्ट

naidunia

गौहर खान (Gauahar Khan) को 2006 में लैक्मे फैशन वीक में उप्स मूमेंट का शिकार हुई थी। उन्होंने ब्लैक कलर के स्कर्ट के साथ गोल्डन ऑफ-शोल्डर टॉप केरी किया था। रैंप वॉक के दौरा उनकी ड्रेस पीछे से फट गई थीं।

3. अंडरगारमेंट नहीं छिपा सकीं

naidunia

अभिनेत्री काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) को एक कार्यक्रम में वार्डरोड मालफंक्शन को फेस करना पड़ा था। उन्होंने लो-वेस्ट जींस पहनी थी। जिस कारण कैमरे से अपनी अंडरगारमेंट्स नहीं छिपा सकीं।

4. टॉप था काफी छोटा

naidunia

पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने 2012 में मिर्ची म्यूजिक अवार्ड में एक ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी थीं। इस ड्रेस का टॉप काफी छोटा था। जिस कारण उनका ब्रेस्ट नजर आ रहा था।

5. ब्लाउज का स्ट्रेप टूटा

naidunia

राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार उन्हें वार्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ा था। एक बार होली स्पेशल शो के दौरान उनकी ब्लाउज का स्ट्रेप टूट गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here