Twitter ने 3 अगस्त से अपने Fleet फीचर को हटाने का किया ऐलान, यूजर्स के मिलेंगे दूसरे नये अपडेट्स

0

Twitter टाइमलाइन के टॉप पर फुलस्क्रीन ट्वीट्स की जो लाइन्स या Fleets दिखती थी और 24 घंटे बाद अपने आप खत्म हो जाती थी, वो सुविधा 3 अगस्त से खत्म होनेवाली है। ट्वीटर ने करीब 8 महीने पहले इसे शुरु किया था, लेकिन बहुत कम यूजर्स द्वारा इस्तेमाल करने की वजह से कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है। इसकी जगह पर एक एक्टिव स्पेस होगा, जिसमें यूजर्स को अपने टाइमलाइन के टॉप पर ऑडियो चैट रुम दिखेगा। वहीं यूजर्स को अपने तस्वीरों पर ज्यादा कैमरा एडिटिंग फीचर्स, GIF स्टीकर और टेक्स्ट-फॉर्मेटिंग जैसे अपडेट मिलेंगे। ट्वीटर के इसे फैसले से साफ है कि कंपनी मान रही है कि उनका फीचर यूजर्स को पसंद नहीं आया, वहीं कंपनी ज्यादा नये यूजर्स को जोड़ नहीं पा रही है।

ट्विटर के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ प्रॉडक्ट इलिया ब्राउन ने एक बयान में कहा कि, हमें उम्मीद थी कि फ्लीट अधिक से अधिक नये लोगों को ट्विटर पर बातचीत में शामिल होने में मदद करेगा। लेकिन, जब से हमने इसे लॉन्च किया तब से नये लोगों के जुड़ने की संख्या में वैसा इजाफा नहीं हुआ,जैसी हमने उम्मीद की थी। वैसे Fleet को अचानक बंद किये जाना भी हैरत पैदा कर रहा है। कंपनी ने नवंबर में ये फीचर जोड़ा था और पिछले महीने इस पर विज्ञापन डालने शुरु किये थे। तब इसे कुछ विज्ञापन कंपनियों के साथ एक Experiment कहा गया था। अब सब कुछ अचानक बंद कर दिया गया है।

वैसे ट्विटर के वाइस प्रेसिडेंट ब्राउन ने इसे भी समझादारी भरा कदम बताते हुए कहा कि अगर हम अपने फीचर्स को विकसित नहीं करेंगे और कुछ फीचर्स को नहीं हटाएंगे, तो इसका मतलब ये होगा कि हम बड़े खतरे उठाना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि हम ट्वीटर के जरिए बातचीत के नये रास्ते तलाशते रहेंगे, लोगों को फीडबैक लेते रहेंगे और अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नई दिशाओं में मुड़ना जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here