UP Kanwar Yatra को मंजूरी पर बोला सुप्रीम कोर्ट, फिर विचार करें योगी सरकार, जीने का अधिकार सर्वोपरि

0

उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने के मामले में सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि योगी सरकार को अपने फैसले पर एक बार पुनर्विचार करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार यदि कांवड़ यात्रा को रोकने पर विचार नहीं करती है तो वह इस मामले में आदेश देने के लिए बाध्य होगी। शीर्ष अदालत ने योगी आदित्यनाथ की सरकार से कहा है कि वह उसे एक और मौका देती है कि वह यात्रा को रोकने के बारे में विचार करे। इस बीच केंद्र सरकार ने भी अपना हलफनामा पेश करते हुए कहा है कि वह उत्तरप्रदेश में फिलहाल कांवड़ यात्रा निकालने के पक्ष में नहीं है। गौरतलब है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार को भी नोटिस भेजा था। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा निकालने की मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उत्तराखंड ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए यात्रा रद्द कर दी है लेकिन उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा निकालने की मंजूरी क्यों दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारों का अलग-अलग फैसला लोगों को भ्रमित करने वाला है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और शुक्रवार को सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे के बीच सुनवाई होगी और उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा अपना पक्ष रखा जाएगा।

जजों ने किया पीएम मोदी के बयान का जिक्र

इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन और न्यायमूर्ति बीआर गवई की पीठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान का जिक्र किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कोरोना महामारी को रोकने के प्रयासों में कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता। पीठ ने कहा कि 25 जुलाई से धार्मिक यात्रा शुरू करने की अनुमति देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद लोग हैरान हैं। हम इस मामले में उप्र सरकार का पक्ष जानना चाहते हैं।

इधर स्वास्थ्य मंत्री बोले, सख्ती से होगा गाइडलाइन का पालन

इधर उप्र के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने कहा कि आगामी 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरु होगी और इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। हर साल निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुनवाई के दौरान जो भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे उन पर हम विचार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here