Upcoming Cars: Maruti, Hyundai और Tata की आने वाली नई कारें 5 लाख से भी कम कीमत में उपलब्ध

0

Upcoming Cars: कार लेने का सपना लाखों लोगों का होता है, जिनमें से कोई अपना सपना पूरा कर लेता है तो कोई कार के नए मॉडल को लेकर इंतजार करता है। अगर आप भी कार लेने का सपना देख रहे हैं तो साउथ कोरियन कंपनी Hyundai अपनी नई Micro SUV X1 को लॉन्च करने जा रही है। Hyundai ने कई बार इस मॉडल की कार को टेस्टिंग के लिए सड़कों पर दौड़ाया भी है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी नई कार का टीजर भी रिलीज किया था। जिसमें इसकी टेल लाइट्स और हेड लाइट्स का लुक देखने को मिला था। प्रोड्क्शन इमेज की बात करें तो यह आज कल खूब सुर्खियों में है।

Hyundai SUV की इस नई कार की कीमत क्या है

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार Hyundai द्वारा निर्माणित इस कार की कीमत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन रिपोट्र्स के अनुसार कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 4.5 लाख रूपये से लेकर 5 लाख रूपये के बीच लॉन्च कर सकती है। बतादें कि Hyundai इस कार को K1 प्लेटफाॅर्म पर तैयार करने जा रही है इस प्लेटफाॅर्म पर Santro को भी बनाया गया है।

maruti suzuki ने लॉन्च की नई Celerio

कार लाॅन्चिंग के मामले में मारूति वाहन निर्माण कंपनी का भी कोई तोड़ नहीं, जल्द ही maruti suzuki Second-Gen Celerio मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। टेस्टिंग के दौरान इस कार को भी कई बार सड़कों पर देखा गया है। बतादें कि सबसे सस्ती ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स वाली सेलेरियो कार को 2014 में लॉन्च किया गया था। हालाकि इस कार की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन दिवाली के आस-पास इसे लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। इसलिए आप अगर कार लेने की सोच रहे हैं तो अक्टूबर नवंबर में इसकी लॉन्चिंग के दौरान तैयार रहें।

नई Celerio की कीमत क्या होगी

अक्टूबर नवंबर में लॉन्च होने की उम्मीद के साथ ग्राहक इसकी कीमत जानने को भी उत्सुक हैं। Second-Gen Celerio को मारूति के HairTect Platform पर तैयार किया जाएगा। कंपनी ने मारूति एस-प्रेसो और वैगनआर जैसे माॅडलों में भी यही प्लेटफाॅर्म दिया है। बतादें कि नए प्लेटफाॅर्म के कारण इस कार के साइज में भी वृध्दि हो सकती है। जिसके मद्देनजर ज्यादा चैड़ा कैबिन और लंबा व्हीलबेस मिल सकता है। नई सेलेरियो की कीमत 4.5 लाख से 6.5 लाख रूपये की बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hyundai ने लॉन्च की नई 7-Seater SUV Alcazar, 16.3 लाख है शुरुआती कीमत

Tata HBX Micro SUV को करेगी लॉन्च

वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors भी अपने नई कार लाॅन्चिंग के मामले में दूसरे कंपनी से पीछे नही है। इस दौरान कंपनी Micro SUV HBX को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। बतादें कि कंपनी ने पिछले साल ही फरवरी में auto Expo में HBX कोडनेम से एक Micro SUV काॅन्सेप्ट को पेश किया था। HBX कार के प्राॅडक्शन रेडी वर्जन का नाम हाॅर्नबिल रखा जा सकता है। इसकी कीमत का खुलासा लाॅन्चिंग के समय ही होगा। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार टाटा की इस Micro SUV की कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत 5 लाख से शुरू हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here