Urvashi Rautela: ऋषभ पंत से जुड़े सवाल पर बचती दिखीं उर्वशी रौतेला, कुछ यूं किया इग्नोर

0

 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला काफी समय से सुर्खियों में रहे हैं। उर्वशी का नाम ऋषभ से जोड़ा जाने लगा था। इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर तकरार भी देखने को मिली थी। गौरतलब है कि ऋषभ के चोटिल होने के बाद से दोनों को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की जा रही है। हालांकि अब एक बार फिर उर्वशी रौतेला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें ऋषभ पंत का जिक्र हुआ है। उस वीडियो में उर्वशी पंत के नाम से बचती हुई नजर आ रही हैं।

ऋषभ पंत के नाम से बचती नजर आई उर्वशी

दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्रकार उनसे ऋषभ पंत के बारे में कुछ सवाल करता हुआ नजर आ रहा है। ऋषभ का नाम सुनते ही उर्वशी के चेहरे के रंग उड़ गए। जब पंत से संबंधित सवाल पर उर्वशी को उत्तर देने के लिए पत्रकार ने बोला तो वो बौखला गई और उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि आप यह सब टीआरपी के लिए कर रहे हो। वीडियो में ऐसा लग रहा था कि रौतेला पंत के नाम से बचना चाहती हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इसके अलावा बात करें स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की तो उनका दिसंबर 2022 में जानलेवा कार एक्ससीडेंट हुआ था, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उनकी पीठ, हाथ, घुटने, पैर में काफी चोट आई थी। वह जब से खेल से दूर चल रहे हैं। हालांकि पंत धीरे-धीरे अपनी चोटों से रिकवर कर रहे हैं। लेकिन वह कब दोबारा मैदान में चौके-छक्के जड़ते हुए नजर आएंगे इस बात का किसी को अंदाजा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here