वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने बुधवार को एक नया पोस्टपेड प्लान लांच कर दिया है। इस प्लान के तहत कंपनी ने REDX Family के तहत लांच किया है। प्लान की कीमत 1348 रुपये रखी है। दूसरे पोस्टपेड प्लान की तररह इस प्लान के साथ भी यूजर्स को कई फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। वोडाफोन-आइडिया ने इस प्लान में प्राइमरी कनेक्शन को 150जीबी की कैपिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर दे रही है और साथ में 100 फ्री SMS के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।
प्लान के साथ ये फायदे भी
– इसमें 5,998 रुपए की कीमत वाला नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए ऐमजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, 999 रुपये की कीमत में आने वाला जी5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
– प्लान में कंपनी Vi Movies & TV ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
– प्लान के सब्सक्राइबर्स को साल में 4 बार इंटरनैशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का फ्री ऐक्सेस मिलेगा और वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के.
सेकंडरी कनेक्शन को मिलेंगी ये रियायत
– 50जीबी तक के रोलओवर के साथ कंपनी 30जीबी डेटा दे रही है।
– कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 फ्री SMS दे रही है।
– कंपनी इसमें फ्री ऐड-ऑन कनेक्शन नहीं दे रही।