विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये कपल दिसबंर में सात फेरे ले सकता है। अब कैटरीना कैफ ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ ने इन सभी खबरों को खारिज किया है। एक्ट्रेस से जब शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से पूछा जा रहा है। कैटरीना और विक्की कौशल को हाल ही में मैनेजर रेशमा शेट्टी के ऑफिस के बाहर देखा गया था। वहीं, एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन में बिजी हैं।

रिपोर्ट में किया था दावा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल नवंबर या दिसंबर में शादी कर सकते हैं। इस कपल के वेडिंग आउटफिट को डिजाइनर सब्यसाची तैयार कर रहे हैं। एक्ट्रेस इस खास मौके पर सिल्क का लहंगा पहनने जा रही हैं। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि दोनों की सगाई हो गई है। इस पर विक्की ने कहा था, ‘जैसे ही सही वक्त आएगा, मैं तुरंत सगाई कर लूंगा।’

इन फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल हाल ही में फिल्म सरदार उधम सिंह में नजर आए थे। अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। विक्की अब सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर में नजर आएंगे। https://www.youtube.com/embed/ieKT1PX1wfA
कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं। सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आने वाली हैं। कैटरीना इसके बाद फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के साथ काम करेंगी।










































