फिशिंग इंटरनेट पर धोखाधड़ी का वह तरीका है, जिसमें फर्जी ईमेल और मैसेज के जरिये यूजर से संवेदनशील जानकारियां पाने की कोशिश की जाती है। अक्सर लॉटरी या इनाम मिलने, क्रेडिट कार्ड के पॉइंट के बदले कैश पाने जैसे संदेशों के जरिये यूजर को लुभाने की कोशिश की जाती है। वाट्सएप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग एप के जरिये फिशिंग के मामले तेजी से बढ़े हैं। भारत इस मामले में दुनिया के टॉप तीन देशों में है। कैस्परस्की इंटरनेट सिक्योरिटी फॉर एंड्रॉयड की ओर से जारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर, 2020 से मई, 2021 के बीच हैकर्स ने फिशिंग के 89.6 फीसद मामलों को वाट्सएप से, 5.6 फीसद को टेलीग्राम से और 4.7 फीसद को वाइबर से अंजाम दिया। देश के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा 46 फीसद फिशिंग अटैक रूस में हुए। 15 फीसद के साथ ब्राजील दूसरे और सात फीसद के साथ भारत तीसरे स्थान पर है।