WhatsApp का धंधा चौपट करेंगे Elon Musk! जुकरबर्ग की बढ़ा दी मुसीबत, लेकिन यूजर्स की हुई मौज

0

WhatsApp के पास एक बड़ा यूजरबेस मौजूद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में करीब 2.7 बिलियन यानी करीब 270 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। वही एक्स कहे जाने वाले ट्विटर के यूजर्स की संख्या ग्लोबली करीब 396.5 मिलियन करीब 40 करोड़ है। ऐसे में वॉट्सऐप यूजरबेस के मुकाबले में एलॉन मस्क का एक्स प्लेटफॉर्म काफी पीछे है। हालांकि अब एलॉन मस्क एक्स प्लेटफॉर्म में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का ऑप्शन देकर एक बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं।

एक्स प्लेटफॉर्म के ओनर एलॉन मस्क ने ऐलान किया है कि जल्द ही एक्स प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉल करने का ऑप्शन मिलेगा। इसका सीधा असर वॉट्सऐप पर देखने को मिल सकता है। एलॉन मस्क की पूरी कोशिश वॉट्सऐप यूजर्स को ट्विटर की तरफ से शिफ्ट करना है। इससे वॉट्सऐप ओनर मार्क जुकरबर्ग के लिए नई चुनौती पैदा हो गई है। लेकिन यूजर्स के लिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का एक नया ऑप्शन मिला गया है, जिससे यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है।

एक्स प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग का लुत्फ एंड्रॉइड के साथ ही आईओएस यूजर्स उठा पाएंगे। इसके अलावा मैक और पीसी पर भी वीडियो और कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि यह सुविधा शायद ब्लू सब्सक्रिप्शन यानी पेड यूजर्स को ही मिलेगी। हालांकि इस बारे में एलॉन मस्क की तरफ से फिलहाल कोई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन यह कंपनी की प्रीमियम सर्विस हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here