WhatsApp ला रहा नया फीचर, स्टोरेज की समस्या से मिलेगी मुक्ति

0

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इसी कड़ी में WhatsApp अब एक नया फीचर ला रहा है जिससे फोन के WhatsApp स्टोरेज की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके अलावा इसकी मदद से बड़ी फाइल को सर्च करना भी पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा। इस टूल को एंड्रॉयड के लिए WhatsApp beta के नए वर्जन में देखा गया था। अब यह जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।

WABetaInfo ने यह जानकारी दी। WABetaInfo के ट्विट के मुताबिक WhatsApp पिछले कुछ माह से इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह नया फीचर यूजर को फोन का स्पेस खाली करने में मदद करेगा। साथ ही इससे WhatsApp मीडिया की सर्चिंग आसान हो जाएगी।इस फीचर की मदद से यूजर्स स्पेस को खाली कर पाएंगे। इसके अलावा फॉरवर्डेड और लार्ज फाइल्स के लिए फिल्टर भी सर्च कर पाएंगे। स्क्रीनशॉट से खुलासा हुआ कि WhatsApp अब स्टोरेज को क्लिन करने का सुझाव भी देगा और आप उन फाइल्स को डिलीट कर पाएंगे जिनकी आपको जरूरत नहीं है। दूसरी लाइन में फॉरवर्डेड फाइल्स रहेंगी जिसमें यह जानकारी होगी कि ये फाइल्स कितनी स्टोरेज की खपत कर रही है। तीसरी लाइन में बड़ी फाइल्स और उनके द्वारा खपत की जानकारी रहेगी। नए टूल के साथ पुराना फीचर भी रहेगा जिसके जरिए यूजर्स हर चैट में खपत की गई स्टोरेज को ट्रैक कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here