WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप लेकर आ रहा न्यू फीचर, अब ऐसे भी पढ़ सकेंगे मैसेज

0

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) हमेशा अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर बदलाव कर नए फीचर्स देता है। अब वॉट्सऐप जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है। मैसेजिंग ऐप अब रीड लेटर (Read Later) फीचर पर काम कर रही है। जल्द ही यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। रीड लेटर फीचर में किसी चैट को बाद में पढ़ने के लिए सेव करने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही बाद में पढ़ने वाले मैसेज की एक लिस्ट भी बना सकते हैंं। यह फीचर फिलहाल वॉट्सऐप (WhatsApp) के लेटेस्ट वर्जन 2.21.2.2 बीटा में मौजूद है। ऐप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABETALNFO ने इस नए फीचर के बारे में जानकरी दी। इस नए फीचर में सेटिंग करने बाद ऐसे चैट म्यूट हो जाएंगे और नए मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा, जो ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होंगे। ऐसे में यह फीचर यूजर्स को काफी मदद करेगा।

वहीं इससे पहले पिछले साल नवंबर में आईओएस (iOS) के बीटा वर्जन v2.20.130.16 में इस फीचर को देखा गया। दो महीने बाद भी यह फीचर सभी यूजर्स के लिए नहीं आया है।रीड लेटर फीचर (Read Later Feature) आर्चीवड चैट को रिप्लेस करेगा। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन पर बीटा टेस्टिंग में है। फिलहाल वॉट्सऐप में आर्चीवड चैट (Archived Chat) की सुविधा है। जिसे सिलेक्ट करने पर चैट बॉक्स में सबसे नीचे चली जाती है। जब यूजर्स नीचे स्क्रॉल करते हैं तब वह दिखाई देती है। इस पर क्लिक करते ही सभी आर्चीवड चैट्स दिखाई देने लगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here