नई दिल्ली. वॉट्सएप अपने नए अपडेट्स के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहा है. पिछले कुछ समय से वॉट्सएप के हर अपडेट के साथ एप में कोई बदलाव नजर आता है. अपनी एप को पूरी तरह से नया बनाने की कोशिश में अब वॉट्सएप ने एक और कदम बढ़ाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वॉट्सएप अब अपने वॉयस मैसेज फीचर में काफी सारे बदलाव करने जा रही है. आइए जानें यह बदलाव क्या हो सकते हैं…
अब वॉयस मैसेज के साथ आएंगे वॉयस वेवफॉर्म्स
वॉयस वेवफॉर्म्स वॉयस मैसेज को दिलचस्प बनाने की वॉट्सएप की एक कोशिश है. ऐसा सुनने में आ रहा है कि अपने अगले अपडेट में वॉट्सएप वॉयस मैसेज के साथ वॉयस वेवफॉर्म्स लाने की योजना बना चुकी है. फिलहाल जब हम अपने वॉट्सएप पर कोई वॉयस मैसेज सुनते हैं तो उसमें एक सीधी लाइन बनकर आती है जो मैसेज के समय सीमा को दर्शाती है. वॉट्सएप के यह वॉयस वेवफॉर्म्स उस सुस्त सीधी रेखा के बदले मैसेज के दौरान दिखने वाले लहरों-सा आकार है. यह वेवफॉर्म्स मैसेज के साथ बदलते हैं और मैसेज की समाप्ति के साथ शांत हो जाते हैं.
अब भेजने से पहले सुन सकेंगे वॉयस मैसेज
इस नए अपडेट में आप वॉयस रिकॉर्डिंग को बीच में बंद के सकेंगे. साथ ही, अपने मैसेज को भेजने से पहले आप उसे सुन सकेंगे और यदि आपको अच्छा न लग रहा हो, तो आप उसे भेजने से पहले ही उसे डिलीट कर सकेंगे.
कब मिलेंगे यह नए फीचर
WABetaInfo का कहना है कि वॉट्सएप ने एंड्रॉयड 2.21.18.3 के अपडेट के लिए वॉट्सएप बीटा रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इसी तरह का वॉट्सएप बीटा iOS 2.21.170.15 के लिए भी रोल आउट किया जा रहा है.
अब और क्या नया करने वाला है वॉट्सएप
WABetaInfo का यह भी कहना है कि वॉट्सएप ने एक और फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है. इंस्टाग्राम की तरह अब आप वॉट्सएप पर भी मैसेज पर इमोजी से प्रतिक्रिया दे सकेंगे.