इंदौर,World Cancer Day। वर्ल्ड कैंसर डे पर वर्ल्ड कैंसर डे पर अरविंदो मेडिकल कॉलेज में कैंसर बचाव व शीघ्र पहचान के लिए अरविंदो कॉलेज में कैंसर अवेयरनेस के संबंध में गुरूवार को संगोष्ठी आयोजन किया गया है। इसमें आईएमए की कैंसर एवं तंबाकू नियंत्रण कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप आचार्य ने मेडिकल स्टूडेंट्स, फैकल्टी व अन्य लोगों को संबोधित किया। इसमें उन्होंने बताया कि भारत में कैंसर लगातार बढ़ता जा रहा है। कैंसर एक लाइफ स्टाइल संबंधित बीमारी बनती जा रहा है। क्योंकि तंबाकू से 13 प्रकार के कैंसर होते हैं। शराब से सात प्रकार के कैंसर व मोटापे से 12 प्रकार के विभिन्न कैंसर होते हैं। भारत में अब महिलाओं के साथ पुरुषों में सर्वाधिक स्तन कैंसर पाया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि कई बार महिलाओं में जल्दी मासिक धर्म शुरू होता है और मीनोपॉज लेट होती है। इस कारण उनमें हार्मोंस का एक्सपोजर ज्यादा समय तक रहता हैं। उन्होंने बताया कि प्रसूति के बाद माताएं अपने शिशु को कम से कम तीन माह तक दूध पिलाती हैं। ऐसी महिलाओं में स्तर कैंसर होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
इस कार्यक्रम में डॉ. वीरेन्द्र भंडारी ने गर्भाशय के मुंह के कैंसर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे बचाव का टीका आता है। 13 साल की उम्र के बाद बच्चियों को इसका टीका लगाया जा सकता है। ताकि कैंसर होने से उन्हें रोका जा सकें। इसके अलावा महिलाओं को पैपस्पमीयर की जांच करवाना चाहिए। जिससे कि कैंसर को आरंभिक अवस्था में ही पकड़ा जा सके और उसका इलाज समय हो सकें। संगोष्ठी में डॉ. संजय देसाई ने मुंह के कैंसर के कारणों पर प्रकाश डाला और कहा कि तंबाकू का सेवन न करके युवा मुंह के कैंसर से बच सकते हैं।