World Photography Day 2021 पर देखिए नईदुनिया मध्य प्रदेश के फोटो जर्नलिस्टस की खास तस्वीरें

0

World Photography Day 2021: भोपाल। कहते हैं एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होता है। आजकल सभी के पास मोबाइल में किसी भी खास पल का फोटो लेने के लिए कैमरा है। कई तरह के साफ्टवेयर और फिल्टर हैं, जो फोटो की खूबसूरती को और भी निखार देते हैं। लेकिन फोटोग्राफी के लिए उस नजर का होना बहुत जरूरी है जो फोटो में जान ला दे। आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर हम नईदुनिया के फोटो जर्नलिस्ट द्वारा लिए गए कुछ ऐसे ही फोटो को आपके लिए लेकर आएं हैं।

naidunia

ग्वालियर में एक हजार वर्ष पुराने सागरताल का 360 डिग्री तस्वीर। फोटो जर्नलिस्ट : मनीष शर्मा

naidunia

बैगा आदिवासियों के लिए गोदना का संबंध आत्मा से होता है। करीब आठ साल की बैगा बच्चियों के माथे से गोदना प्रारंभ होता है और शादी के बाद पूरे शरीर में इसे गुदवाने की परंपरा सालों से चली आ रही है। बैगा समाज गोदना गुदवाने को अपना धर्म और परंपरा मानता है। फोटो जर्नलिस्ट : उमा शंकर मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here