Year Ender 2020: न्यूजीलैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक, साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम की 5 सबसे बड़ी जीत

0

साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से अन्य खेलों की तरह क्रिकेट जगत में भी गतिविधियां ज्यादातर ठप ही रहीं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल जितने भी मैच खेलने के मौके मिले, उसमें टीम ने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत ने 2020 में (15 दिसंबर तक) दो टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय समेत कुल 21 मुकाबले खेले, जिसमें से टीम ने 12 मैच अपने नाम किए। भारत ने तीन वनडे और नौ टी20 मैच जीते। वहीं, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर की जबिक साल का अंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के साथ किया। आइए, साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम की पांच सबसे बड़ी जीत के बारे में जानते हैं। 

भारत की इस साल की 5 सबसे बड़ी जीत

1. श्रीलंका को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 78 रन से हराया (पुणे,10 जनवरी)
2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 7 विकेट से जीत दर्ज की (बेंगलुरु, 19 जनवरी)
3. न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 अंतरराष्ट्रीय 7 विकेट जीता (ऑक्लैंड, 26 जनवरी)
4. ऑस्ट्रेलिया को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 6 विकेट से मात दी (सिडनी, 6 दिसंबर)
5. ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 36 रन से धूल चटाई (राजकोट, 17 जनवरी)

क्या आपको मालूम है कि साल 2020 में भारत को किस टीम ने टेस्ट सीरीज में हराया?

1. वेस्टइंडीज
2. ऑस्ट्रेलिया
3. न्यूजीलैंड
4. दक्षिण अफ्रीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here