म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब (YouTube) ने गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर कीर्तिमान रच दिया है। कंपनी के लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है। यूट्यूब ने प्ले स्टोर पर 10 बिलियन डाउनलोड को पार कर लिया है। 9To5Google के अनुसार वैश्विक इंटरनेट स्पीड में सुधार, 4जी डिवाइस की शुरुआत और स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच के साथ, वीडियो स्ट्रीमिंग ने पिछले एक दशक में काफी लोकप्रियता हासिल की है। यह हमेशा से संभावना थी कि यूट्यूब प्ले स्टोर पर डाउनलोड के मामले में हिट साबित होगा।
यूट्यूब ने शुरू किया सुपर थैंक्स
यूट्यूब ने अपने यूट्यूबर्स के लिए कमाई का नया दरवाजा खोला है। वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी ने सुपर थैंक्स (Super Thanks) नाम से एक नया फीचर शुरू किया है। जिसकी सहायता से अब यूजर्स की पहले से ज्यादा इनकम होगी। कंपनी के मुताबिक इस नए फीचर से वीडियोज को पसंद करने वाले लोग उसे बनाने वाले क्रिएटर को सुपर थैंक्स का उपयोग कर समर्थन और आर्थिक सहयोग दे सकते हैं। यूट्यूब ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने पसंद के वीडियो क्रिएटर को आर्थिक रूप से मदद करना चाहता है। तो वो अलग-अलग कीमतों पर सुपर थैंक्स टैग खरीद सकता है। इसके लिए कम से कम 2 अमेरिकी डॉलर देने होंगे।
68 देशों में उपलब्ध फीचर
यूट्यूब ने कहा है कि फीचर 68 देशों में उपलब्ध होगा। कंटेंट क्रिएटर्स दिए गए निर्देशों को पढ़कर देख सकते हैं कि उनके पास क्या एक्सेस मौजूद है। अगर इसका एक्सेस नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी जल्द सभी योग्य क्रिएटर्स को इस साल फीचर उपलब्ध करा देगा।
दर्शकों के साथ रिश्ते करेगा मजबूत
यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन ने कहा कि नया फीचर कमाई का नया रास्ता खोलेगा। इसकी सहायता से क्रिएटर अपनी इनकम को बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नया फीचर क्रिएटर्स और दर्शकों के बीच रिश्ते मजबूत करेगा।













































