Yudhvir Singh: मुंबई ने किया ड्रॉप, हुआ 30 लाख का नुकसान, अब IPL डेब्यू में पहले ही ओवर में कर दिया कांड

0

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच बीते शनिवरा को खेले गए मुकाबले में पंजाब ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। किंग्स के लिए इस मैच में सिकंदर रजा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गेंदबाजी के बाद अपनी बल्लेबाजी से भी कहर ढाया और पंजाब को मैच जिता दिया। हालांकि सिकंदर के अलावा लखनऊ के भी एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन से अपने नाम का डंका बजाया है। गौरतलब है कि यह उनका पहला ही आईपीएल मैच था। हम बात कर रहे हैं युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक की जिन्होंने अपने पहले ही मैच में महफिल लूट ली।

जम्मू से आने वाले युवा तेज तर्रार गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया। ऐसे में युद्धवीर ने अपने पहले मैच के पहले ही ओवर में बता दिया कि फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा दिखाकर सही फैसला किया है। युद्धवीर ने ओवर की तीसरी गेंद पर ही पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज अथर्व टाइडे को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके अलावा बात करें पूरे मैत की तो, युद्धवीर ने मैच में अपने 3 ओवर के स्पेल में 6.33 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके लिए यह मैच ड्रीम डेब्यू रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here