बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। तहसील बिरसा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकलपुर से मंडई के बीच 7 किलोमीटर के कच्चा रास्ता इन दिनों खस्ताहाल हो चुका है,जिसका निर्माण कराने की मांग स्थानीय निवासियों द्वारा की गई है जिन्होंने क्षेत्रीय विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए रास्ता का निर्माण ना होने पर चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है,ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम अकलपुर से मंडई जाने वाले कच्चा रास्ता इस दिनों खस्ताहाल हो चुका है 7 किलोमीटर यह कच्चा रास्ता बरसात के दिनों में दलदल हो जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है अकलपुर से अगर किसी को मंडई जाना है तो 14 किलोमीटर से 15 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है अगर किसी की तबीयत खराब हो गई या अचानक कोई काम आ गया तो ना उस रास्ते में फोर व्हीलर चलती है और ना ही टू व्हीलर चलती है ग्रामीणों का कहना है कि जब भी चुनाव आता है तो पंच से लेकर सांसद तक बड़े बड़े वादे करते हैं कि आप हमें जीता कर लाओ हम यह रास्ता बना कर देंगे किंतु जिसे भी हमने जिताकर लाया है उसने जीतने के बाद आज तक इस रास्ते की तरफ तो छोड़ो इस गांव की तरफ मुड़ कर भी नहीं देखा है।ग्रामीणों के अनुसार शासन, एक से बढक़र एक योजना निकाल कर विकास के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च कर रही है मुख्यमंत्री सडक़ योजना, प्रधानमंत्री सडक़ योजना, सीसी सडक़ योजना,के नाम पर लाखों करोड़ों रु खर्च किए जा रहे है पर इन योजना के तहत आज तक इस सडक़ का निर्माण नहीं किया गया है।
20 वर्षों से सडक़ बनने की राह देख रहे ग्रामीण-ओमकार धुर्वे
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्राम अकलपुर के ग्रामीण ओंकार धुर्वे ने बताया कि उनके गांव में सडक़ की यह समस्या पिछले 15-20 सालों से बनी हुई है कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक सांसद सभी को रोड की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर आवेदन निवेदन किया जा चुका है लेकिन किसी ने इस सडक़ को बनाने की जहमत नहीं उठाई है।जब भी चुनाव का समय आता है तो जन प्रतिनिधि सडक़ के नाम पर वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद अपनी शक्ल तक नहीं दिखाते।सडक़ कच्ची होने के चलते बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।यदि कोई बीमार हो जाए और एंबुलेंस बुलाना पड़े तो एंबुलेंस को गांव तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती है ग्राम पंचायत अकलपुर से ग्राम मंडई तक महज 7 किलोमीटर की सडक़ है जिसे बनने की राह ग्रामीण 20 वर्षो से तक रहे है हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस सडक़ का निर्माण कराया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों किसानों सहित अन्य राहगीरों को सुविधा मिल सके।