रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर ठीकठाक क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं। सेल्फी के बाद अक्षय कुमार की ये इस साल की दूसरी फिल्म है। ‘ओएमजी 2’ की अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव के दूत के रूप में देखा जा सकता है। ‘ओएमजी 2’ के पहले पार्ट को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं, अब लीक से हटकर कंटेंट पर बनी ओएमजी 2 के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।
दूसरे दिन फिल्म की कमाई में आया उछाल
‘ओएमजी 2’ को इंडिया में करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। हिंदी वर्जन में फिल्म ने 57.91 प्रतिशत की की ऑक्यूपेंसी हासिल की है। सोमवार को फिल्म ने 10.26 करोड़ का टोटल नेट बिजनेस किया है। वहीं, मंगलवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन जंप करते हुए 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 25.56 करोड़ हुआ है। ‘ओएमजी 2’ साल 2012 में आई फिल्म की सीक्वल है। पहली फिल्म में अक्षय कुमार, भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में नजर आए थे।
एडल्ट एजुकेशन पर बनी है ओएमजी 2
वहीं, ‘ओएमजी 2’ का निर्देशन अमित राय ने किया है। इस फिल्म की कहानी एडल्ट एजुकेशन पर आधारित है। एक वर्ग के लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई है। इस फिल्म को लेकर लोगों ने काफी विरोध भी किया है। ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन्स पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। दरअसल, फिल्म में कुछ सीन्स में अक्षय कुमार को कचौड़ी खरीदते हुए, तालाब के गंदे पानी में नहाते हुए दिखाया गया है। फिल्म के पोस्टर रिलीज के समय से ही यह निशाने पर थी। बाद में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट देकर पास किया। ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम रोल में हैं।










































