अग्निवीर भर्ती में जाने से पूर्व युवको ने किया हनुमान चालीसा पाठ

0

अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इसमें बालाघाट जिले के युवाओं की भर्ती 21 सितंबर से 24 सितंबर तक होनी है जिसमें शामिल होने के लिए बालाघाट जिले से युवक जबलपुर के लिए रवाना हो रहे हैं। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए रवाना होने से पूर्व युवकों द्वारा नगर के पुराने राम मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक वैभव कश्यप एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा युवाओं का तिलक वंदन कर भर्ती में चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दी गई।

आपको बताये कि बालाघाट जिले के बहुतायत युवाओं द्वारा अग्निवीर बनने के लिए पिछले कुछ माह से लगातार तैयारी की जा रही है। इनके द्वारा कड़ी धूप एवं बारिश का सामना करते हुये भी अपनी तैयारी जारी रखी गई। अग्निवीर भर्ती में शामिल होने जा रहे 30 युवकों का पुराने श्रीराम मंदिर में तिलक वंदन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here