अच्छी बारिश से धरती का जलस्तर बढ़ा

0

इस बार देश में बरसात,पहले की तुलना में बहुत अच्छी हुई है। बारिश के कारण भूजल स्तर कई सालों के मुकाबले काफी बेहतर हो गया है। देश में 437.6 अरब घन मीटर भूजल रिचार्ज हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार देश में सिंचाई, पेयजल और औद्योगिक उपयोग के लिए बड़ी मात्रा में भूजल का उपयोग किया जा रहा है।
डायनामिक ग्राउंड वाटर रिसोर्स एसेसमेंट आफ इंडिया 2022 की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 2004, 2009, 2011, 2013, 2017 और 2020 में भूजल रिचार्ज की स्थिति बेहतर रही है। इस साल सबसे अधिक भूजल रिचार्ज हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है। इन राज्यों में अभी भी भूजल की स्थिति काफी दयनीय है।
12 राज्यों के ज्यादातर इलाकों में भूजल की स्थिति पूर्व की तुलना में काफी बेहतर हुई है। 5 से 10 मीटर नीचे पानी मिलने लगा है। जिन राज्यों में भूजल की स्थिति बेहतर हुई है। उसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक राज्य शामिल हैं।
राजस्थान गुजरात का जलस्तर घटा
गुजरात और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में जलस्तर 4 मीटर और नीचे चला गया है। वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान,पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भूजल स्तर, देश के अन्य हिस्सों की तुलना में काफी नीचे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here