लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर ग्राम पंचायत जाम के जामटोला में मंगलवार की शाम करीब ७ बजे अज्ञात ट्रैक्टर वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई एवं दुसरा युवक घायल हो गया। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। वहीं पुलिस ने मृतक युवक खैरगांव निवासी १७ वर्षीय सुजल का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। जिसका ग्राम खैरगांव के स्थानीय मोक्षधाम में शोकाकुल माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही घटना के बाद से ग्राम में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं बुधवार को ग्राम खैरगांव में मंडई का आयोजन किया गया था परन्तु ग्राम के १७ वर्षीय युवक सुजल रहांगडाले की सडक़ दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण मंडई को स्थगित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरगांव (छिंदलई) निवासी ढालसिंह रहांगडाले का १७ वर्षीय बेटा सुजल रहांगडाले कक्षा ११ वीं में अध्यनरत था जो मंगलवार की शाम करीब ७ बजे अपने दोस्त ग्राम जाम निवासी प्रेम बोहने के साथ खैरगांव से जाम की ओर आ रहे थे तभी जाम की ओर से जा रहे अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार खैरगांव निवासी करीब १७ वर्षीय युवक सुजल रहांगडाले की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं प्रेम बोहने घायल हो गया। जिसके बाद ग्रामीणजन एवं मार्ग से गुजर रहे लोग घटना स्थल में एकत्रित हुए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक के निर्देश पर पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचकर शव बरामद किया एवं घायल युवक को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती किया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। वहीं रात हो जाने के कारण मृतक युवक का पोस्टमार्टम दुसरे दिन बुधवार को किया गया। बताया जा रहा है कि खैरगांव निवासी सुजल रहांगडाले एवं जाम निवासी प्रेम बोहने जाम स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कक्षा ११ वीं कला संकाय में अध्ययनरत थे और मंगलवार की शाम सुजल अपने साथी जाम निवासी प्रेम बोहने के साथ खैरगांव से जाम की ओर आ रहे थे। तभी जामटोला में किसी अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी थी जिससे सुजल की मौत हो गई एवं प्र्रेम का पैर कट चुका है। वहीं जिस ट्रैक्टर से हादसा घटित हुआ है वह सीसीटीव्ही कैमरे में दिखाई देने की बात कही जा रही है परन्तु अब तक किस ट्रैक्टर से हादसा घटित हुआ है स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर एवं चालक की पतासाजी में जुट चुकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्कूल में मृतक छात्र को दी गई श्रध्दांजली
खैरगांव छिंदलई निवासी करीब १७ वर्षीय युवक सुजल रहांगडाले जाम स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कक्षा ११ वीं में अध्ययनरत था और पढ़ाई में होशियार भी था। जिसका मंगलवार की शाम में सडक़ दुर्घटना में मौत हो जाने की जानकारी लगने के बाद शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। वहीं बुधवार को सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण स्कूल पहुंचे और दोपहर में शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण कर मृतक छात्र सुजल रहांगडाले को श्रध्दांजली अर्पित की। साथ ही घायल छात्र प्रेम बोहने के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है। स्कूल में श्रध्दांजली कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र सुजल रहांगडाले के निवास स्थान पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की एवं अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए।
दूरभाष पर चर्चा में प्रधान आरक्षक महेन्द्र तुरकर ने बताया कि मंगलवार की शाम में जामटोला में अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से बाईक में सवार खैरगांव निवासी सुजल रहांगडाले की मौत हो गई थी एवं एक युवक घायल हो गया था। जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर शव बरामद कर रात हो जाने कारण दुसरे दिन बुधवार को मृत युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है एवं अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच की जा रही है।