कई बार हमें अनजान नंबर्स से कॉल आते हैं। जिन्हें उठाना पसंद नहीं करते। हालांकि जो यूजर्स ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें आसानी से स्पैम कॉल के बारे में पता चल जाता है। वैसे तो कोई भी स्पैम कॉल को उठाता नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक महिला की किस्मत बदल गई। यूपीआई न्यूज के अनुसार एक महिला को बार-बार स्कैमर्स कॉल आ रहे थे। जब उसने शक हुआ तो कॉल को रिसीव किया। तब पता चला है कि उन्होंने 1.5 मिलियन डॉलर ( लगभग 11 करोड़) का लॉटरी जैकपॉट जीता है।
तस्मानिया के लाउंसेस्टन की रहने वाली महिला ने द लॉट के अधिकारियों को कहा कि वह उनके कॉल को उठाने से बच रही थी। वह नंबर को नहीं जानती थी। महिला ने बताया, ‘मैं कभी अनजान नंबरों से आने वाले कॉल का जवाब नहीं देती हूं।’ मुझे हमेशा लगता है कि वे फेक कॉल्स होंगे। कई बार शरारती लोग फोन कर तंग करते हैं। लेकिन जब आपने मुझे इतना फोन किया तो मुझे लगा कि मैं फोन उठाकर बात करूं।
महिला को कॉल कर बताया गया कि 1 जुलाई को टैट्सलोट्टो ड्राइंग में 1.47 मिलियन का जैकपॉट जीता है। उन्होंने वेस्टबरी में फेस्टिवल वेस्टबरी लोट्टो आउटलेट से टिकट खरीदा था।